आयुक्त ने ध्यानपूर्वक सुनीं आमजन की परिवेदनाएं, शीध्र निस्तारण के लिए किया आश्वस्त

बाड़मेर/राजस्थान- आमजन की परिवेदनाओं के स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान के लिए गुरूवार को पंचायत समिति परिसर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय अटल जन सेवा शिविर में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने आमजन की परिवेदनाएं सुनीं। इन जनसुनवाई शिविर में लगभग साठ परिवाद प्राप्त हुए।

सभांगीय आयुक्त सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन जनसुनवाईयों का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की परिवेदनाओं का समाधान करना है। आज के शिविर में उन्हें पानी, बिजली, रास्तों और गोचर भूमि पर अतिक्रमण, राजस्व, सड़कों के डामरीकरण, गैस कनेक्शन प्रदान करने सहित विभिन्न प्रकार के परिवार प्राप्त हुए। उन्हें प्राप्त परिवादों को न केवल सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा बल्कि संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा भी उनका फॉलोअप लिया जाएगा कि उन परिवादों पर क्या अग्रिम कार्यवाही हुई।

संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को कहा कि जो राज्य सरकार के स्तर से त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है, उसको गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। इसके साथ ही हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि जितने परिवाद प्राप्त होते हैं, उनका अधिक से अधिक संख्या में उनका न केवल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए और अधिक से अधिक परिवादियों को मौके पर ही राहत प्रदान की जाए ताकि परिवादियों को विभिन्न स्तरों पर उन्हें जाना नहीं पडें।

जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए सभी परिवादियो की एक-एक परिवेदना को सम्भागीय आयुक्त ने गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारी से विभागीय पक्ष की जानकारी लेकर न्यायोचित निस्तारण करने को पाबंद किया। इस अवसर पर पुरोहितों की बस्ती से आए परिवादों ने पानी नहीं आने की समस्या से अवगत कराया, इस पर संभागीय आयुक्त द्वारा पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इसके साथ ही जालीपा गांव से आए हुए ग्रामीणों ने विद्यालय के लिए जमीन आवंटित करवाने का आग्रह किया। इस पर उन्होंने विद्यालय की जमीन के प्रकरण का सकारात्मक समाधान करवाने के लिए आश्वस्त किया। इसी तरह कुछ महिलाओं ने उनसे गैस कनेक्शन दिलवाने का निवेदन किया, जिस पर उन्होंने तत्काल जिला रसद अधिकारी को परिवादियों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर जिला कलक्टर टीना डाबी द्वारा बताया कि जिले में त्रिस्तरीय जनसुनवाईयों के तहत परिवादियों के परिवादों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का प्रयास किया जाता है। जिले के अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप बहुत गंभीरता से इन जनसुनवाईयों में प्राप्त परिवादों का निस्तारण करते हैं। उनके स्वयं के स्तर पर सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवादों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए साप्ताहिक समीक्षा की जाती है।

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश, उपअधीक्षक रमेश शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सूराराम, जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अशोक मीणा, पीएचईडी विभाग के अधीक्षण अभियंता, जिला रसद अधिकारी, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *