आयकर टीम ने दूसरे दिन भी खंगाले रहबर फूड इंडस्ट्री के दस्तावेज

बरेली। आयकर विभाग की टीम मंगलवार को दूसरे दिन भी मारिया फ्रोजन की साझीदार रहबर फूड फैक्ट्री में दस्तावेज खंगालती रही। संभल की मीट फैक्ट्री इंडिया फ्रोजेन में बड़ी टैक्स चोरी और बिना अनुमति कटान के अंदेशे मे उसकी सहयोगी कंपनियों में चल रही आयकर विभाग की छापेमारी लगातार 40 घंटे से जारी है। आयकर टीम मे शामिल सदस्यों ने कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाई। संभल की मोट फैक्ट्री इंडिया फ्रोजन ने बरेली के नरियावल मे स्थित रहबर फूड फैक्ट्री की किराये पर ले रखा है। संभल की इंडिया फ्रोजन पर सोमवार की । सुबह चार बजे आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था। इसके साथ ही प्रदेश में उससे जुड़े करीब 30 ठिकानों पर भी छापेमारी शुरू की गई। बरेली मे मारिया फ्रोजेन की सहयोगी कंपनी रहबर फूड फैक्ट्री मे भी मंगलवार को दूसरे दिन छापेमारी की कार्रवाई जारी रही। आयकर अधिकारी संभल से मिल रहे इनपुट के आधार पर यहां से दस्तावेज खंगालने में जुटे हुए है। टीम ने दूसरे दिन कर्मचारियों से ही फैक्ट्री में स्टॉक संबंधी जानकारी के साथ ही सप्लाई के संबंध में भी पूछताछ की। आयकर टीम देर शाम तक रहबर फूड फैक्ट्री परिसर में ही मौजूद रहकर छानबीन मे जुटी हुई थी। इस दौरान टीम ने तमाम अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे मे ले लिया है। टीम अब मांस कारोबार से जुड़े अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है। नरियावल मे स्थित रहबर फूड फैक्ट्री के आसपास के इलाके मे मंगलवार को दिन भर सन्नाटा पसरा रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *