बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र में गला रेतकर युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठिरिया निजावत खां की कृष्णा नगर कॉलोनी के आम के बाग मे युवती का शव मिला है। उसके कपड़े अस्त व्यस्त होने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस शिनाख्त की कोशिश मे जुटी है। करीब 22 वर्षीय युवती की हत्या की सूचना पर इलाके की काफी भीड़ मौके पर पहुंच गई। भारी पुलिस बल मौके पर बुला लिया गया। एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ समेत कई अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं। एसएसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिए है कि अपने यहां से लापता महिलाओं के फोटो से इस शव की पहचान करें। बदायूं निवासी नेहा नाम की युवती बरेली शहर कोतवाली क्षेत्र से लापता है। उसकी गुमशुदगी कोतवाली में लिखी हुई है। मंगलवार को ही उसके परिजन बदायूं से आए और ससुराल वालों पर ही नेहा को गायब कर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस शव का फोटो नेहा के पिता को भेजकर पहचान करने की कोशिश की। फिलहाल नेहा के परिजनों ने शव की पहचान से इनकार कर दिया है। शव के फोटो और वीडियो आसपास के थानों मे भेजे गए है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्दी ही शव की पहचान हो जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले भी शाही और शीशगढ़ इलाके में नौ महिलाओं की हत्या हो चुकी है। इनके खुलासे या तो लटके हुए है या फिर खुलासों को लेकर सवाल उठ रहे है।।
बरेली से कपिल यादव