आम आदमी पार्टी ने चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली मे रैली निकालकर दिखाया दम

उत्तराखंड/पौड़ी – आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ओर प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सतपुली पहुचे दिगमोहन नेगी का आप पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत मे रैली कर कार्यक्रम किया गया ।

रैली निकट पौड़ी रोड स्थिति कन्या विद्यालय से होकर निकली ओर पूरे बाज़ार का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पहुची ।जहाँ दिनेश मोहनिया प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड,दिगमोहन नेगी प्रदेश अध्यक्ष यूवा मोर्चा,शिशुपाल सिंह रावत प्रदेश उपाध्यक्ष, मनोहर लाल पहाड़ी पौड़ी विधानसभा प्रभारी, राजेन्द्र जजेडी सेक्टर प्रभारी ने कर्यकार्ताओ को सम्बोधित किया ।

दिगमोहन नेगी प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा ने कहा राज्य मे भाजपा ओर कांग्रेस ने बन्दर बाट कर प्रदेश का नुकसान किया है।अपने संबोधन में दिनेश मोहनिया ने कहा की हमारी पार्टी सिर्फ़ आम आदमी हित के लिए कार्य करती है । हमारा मकसद सिर्फ़ काम करने का है दिल्ली में लोगों ने आम आदमी पार्टी के काम के आधार पर ही उसे दोबारा चुना न कि जातिवाद के आधार पर।हमारी सरकार ने जनता को पानी बिजली मुफ़्त दी है जबकि इससे पहले ये सिर्फ़ नेताओ को ही मिलता था ।उन्होने लोगों को कहा कि जब तक वोटर इमानदार नही होगा तब तक देश नही बदल सकता।
उन्होने कहा शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार आम आदमी का अधिकार है। पार्टी के प्रदेश मे चुनकर आने पर शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को पूरा करेगी ।

कार्यक्रम अध्यक्ष रमेश भदोरिया संचालन देव किशोर नेगी उर्फ़ मद्रासी भाई ने किया।कार्यक्रम में महेन्द्र ममन्गाई पूर्व प्रधान, भोला राम सतपुली, जसपाल सिंह नेगी, जितेन्द्र जैन्तोली, मन्दीप, सोनू गुसाई, मेहरबान सिंह ने अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया ।

अब्बल सिंह रावत, विक्रम सिंह आटबाखल, सन्दीप नेगी, पर्वेश रावत, मन्जू देवी, अन्जू देवी,विमला देवी, विशेश्वर डोबरियाल,राजेश्वरी देवी, गनेश,राजेश सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *