बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे दो बाइकों की भिडंत हो गई। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव भिटौली नगला निवासी 30 वर्षीय श्रवण कुमार उसका बड़ा भाई 35 वर्षीय ऐवरन सागर दोनो ईट भट्ठे पर मजदूरी करते है। शाम को ईट भट्ठे से घर वापस आते हुए भिटौली नगला गांव के पास शिव मंदिर के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने श्रवण सागर को मृत घोषित कर दिया। घायल मृतक का भाई ऐवरन सागर और सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार धनेटा निवासी दोनों घायल हो गए। जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। श्रवण सागर की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। श्रवण कुमार की पत्नी ज्योति, दो पुत्र और एक पुत्री है। सभी का रो रो कर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव