आमजन को स्थाई महंगाई राहत देने के लिए कलेक्टर ने लवाजमे के साथ कमर कस्सी : लोकबधु यादव

बाड़मेर/राजस्थान- जिले में कल से प्रारंभ होने वाले स्थाई महंगाई राहत कैंपों का जिला कलेक्टर लोक बंधु द्वारा पत्रकार वार्ता करने के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई गई सेल्फी पाइन्ट और कैप के डेमो का जायजा लिया।

कलेक्ट्रेट कान्फ्रेन्स हाल में पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित करने पर बधाइयाँ दी गई और जिला कलेक्टर ने कहा कि दो साल बाड़मेर जिले में कैसे बिता ये आप सभी के सहयोगी रवैये के कारण ही ध्यान नहीं चला। सबसे बड़ा जिला और उसमें
थार रेगिस्तान में बहुत कुछ सीखने को मिला है जो जीवन में और बेहतरीन करने के लिए सिखाया है यहाँ के लोग बहुत मिलनसार और सादगी से रहते हैं।

पुरस्कार के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि
प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्रदेश की नीतियों एवं कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में किए गए नवाचारों एवं अर्जित उपलब्धियों के प्रोत्साहन के लिए जयपुर में सिविल सेवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बाडमेर जिले मे किये गये नवाचार ’’मिशन सुरक्षा चक्र’’ के लिये मुख्यमंत्री सार्वजनिक सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार (सीएम एक्सल्स) अवार्ड 2023 दिया है।

यह पुरष्कार फ्लैगशिप योजनाओं, नवाचारों और गुड गवर्नेंस में सभी विभागों, जिला कलेक्टरों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों ने अच्छा काम किया है, उनके इन प्रयासों और उपलब्धियों को सरहाना के लिये पहली बार शुरू किया गया था। इस अवार्ड से संगठनों एवं लोकसेवकों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होगी और वे भविष्य में अच्छा काम करने के लिए प्रेरित होंगे।

इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने स्थाई महंगाई राहत कैंप में समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बताया कि महंगाई राहत कैंप में राज्य की जनकल्याणकारी और महंगाई से राहत दिलाने वाली योजनाओं को लेकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत शिविर लगेंगे। इनमें आमजन और वंचित वर्ग को जनोपयोगी घोषणाओं के बारे में जानकारी देकर पात्रता अनुसार योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही बचत, राहत, बढ़त वाले बजट की नई योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए स्थाई महंगाई राहत केम्पों का आयोजन 24 अप्रेल से 30 जून तक किया जायेगा।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि स्थाई मंहगाई राहत केम्प, प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान के संबंध में सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मंहगाई राहत केम्प के दौरान आमजन और वंचित वर्ग को जनोपयोगी घोषणाओं के बारे में जानकारी देकर पात्रता अनुसार योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में स्थाई महंगाई राहत केम्प के आयोजन के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि बाडमेर नगर परिषद क्षेत्र के मल्लीनाथ सर्कल, वाल्मिकी सामुदायिक सभा भवन, नगर परिषद कार्यालय परिसर, जिलाधीश कार्यालय परिसर एवं वृद्धिचन्द जैन बस स्टैण्ड परिसर में ये स्थाई महंगाई राहत कैंप लगेंगे।

उन्होंने बताया कि स्थाई महंगाई राहत केम्प में मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना, मुख्यमंत्री निःषुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनू योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी एवं लाभार्थियों का मौके पर पंजीयन भी किया जाएगा। इस दौरान शिविर में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड का वितरण किया जायेगा।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *