आबकारी विभाग व पुलिस की मदद से अवैध शराब के साथ एक अभियुक्तगिरफ्तार

सीतापुर- पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।सीओ तौकीर अहमद खान के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय व आबकारी विभाग के नेतृत्व मे ग्राम शेखनपुरवा मे अवैध नकली शराब की शिकायत पर छापा मारकर अवदेश वर्मा पुत्र रामलोटन वर्मा निवासी देबियापुर थाना सदरपुर मय अवैध नकली शराब बनाने की सामग्री व मोटरसाइकिल बजाज पल्सर नंबर यूपी 34 जेड 0251 सहित गिरफ्तार किया।और अभियुक्त के खिलाफ मु अपराध संख्या 432/18 अंतर्गत धारा 60, 72 आबकारी अधिनियम व 272,420,467,468,व 471 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया। इस अभियान दल का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार आनंद प्रताप सिंह शैलेष कुमार नाहर लक्ष्मी शंकर बाजपेयी शैलेन्द्र कुमार द्रष्टि केश पांडेय उपनिरीक्षक संतोष कुमार गिरि कांस्टेबल पवन कुमार पटेल रामबीर यादव ने किया।

सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *