लखीमपुर खीरी- शराब बरामद कर मोटी रकम की डील में लगी आबकारी विभाग के अरमानों पर सीओ ने पानी फेर दिया। भनक लगते ही मौके पर पहुंचें सीओ की फटकार के बाद आबकारी टीम ने शराब बरामदगी का मामला मितौली थाने में दर्ज कराया है। देर शाम तक पुलिस व आबकारी विभाग मामले की लीपा पोती में लगा रहा। आबकारी इंस्पेक्टर वाणी विनायक मिश्रा की अगुवाई में रविंद्र मिश्रा, अयाजुद्दीन, दीपक मिश्रा व वीपी पाठक की एक टीम ने अवधपुर गांव में छापा मारा। यहां से टीम ने अनुरूद्ध नाम के एक व्यक्ति को दबोचते हुए उसे पास से एक पेटी बियर, एक पेटी बैकपाइपर विस्की बरामद की थी। शराब बरामदगी के बाद टीम आरोपी को साथ में ही लेकर चली आई। बताते है कि रास्ते में आबकारी टीम व आरोपी के बीच डील हो गई। सूत्रों की मानें तो टीम मामले को रफा दफा करने के लिए मोटी रकम की मांग कर रही थी। मामले की डील कस्बे के बाहर एक स्कूल के पास चल रही थी। इस बात की भनक लगते ही सीओ प्रदीप सिंह व एसओ पुनीत सिंह भी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच लखीमपुर जा रहे तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी भी मौके पर रूक गए। सीओ ने मामले को भांपते हुए आबकारी इंस्पेक्टर वाणी विनायक मिश्रा को खरी खोटी सुनाते हुए मितौली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसओ के साथ थाने पहुंची आबकारी टीम ने अनुरूद्ध के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी