शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में लगातार अभियान चलाकर कच्ची शराब के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। अब्दुल्लागंज में भी नदी के किनारे बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का कारोबार चल रहा था।सूचना पर आबकारी निरीक्षक सीपी सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हैरानी बात यह रही कि आबकारी निरीक्षक सीपी सिंह और उनकी टीम ने ठंड के चलते नदी के पानी मे उतरना मुनासिब नही समझा।बल्कि नदी किनारे खेल रहे बच्चो को ठंडे पानी मे उतार दिया। यह मानवता उस वक्त शर्मशार हो गई जब इस भीषण ठंड में आबकारी निरीक्षक के सामने कुछ बच्चो ने अपने कपड़े उतारे और नग्न अवस्था मे नदी पार की। पुलिस के डर से नदी के पार जाकर बच्चो ने रेत में दबी कच्ची शराब और लहन को निकला और आबकारी निरीक्षक के पास लेकर आये।सोचनीय विषय है कि आबकारी निरीक्षक की इस हरकत से कम उम्र बच्चो के मन पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर