आप नेताओं को रास्ते मे रोका गया, बरेली के नेता भी रहे हाउस अरेस्ट

बरेली। शहर मे 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हुआ बवाल सियासी रंग ले चुका है। दरअसल लगातार विपक्ष के नेता बरेली जाने के लिए बेताब है लेकिन पुलिस प्रशासन ने विपक्ष के नेताओं के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है। बीते दिनों सपा और कांग्रेस के नेता निर्देश पर आम आदमी पार्टी का 16 नजरबंद किए थे। वही मंगलवार को राज्यसभा सांसद संजय सिंह के सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल बरेली कांड के पीड़ितों से मिलने के लिए आने वाला था। इसमें बरेली से चार लोग शामिल थे। इसमें पार्टी की रोहिलखंड उपाध्यक्ष सुनीता गंगवार को उनके आवास पर दिन निकलते ही पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। इसके अलावा जिलाध्यक्ष आदि भी नजरबंद किए गए। सुनीता गंगवार ने बताया कि बीजेपी सरकार का यह प्रायोजित कार्यक्रम है और हिंदू-मुसलमान के बीच मे बंटवारा बनाए रखने की साजिश है। आरोप लगाया कि जनता के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ऐसे धार्मिक उन्माद फैलाए जाते है। योगी सरकार पुलिस और बुलडोजर के दम पर शासन करना चाहती है जबकि देश संविधान के दम से चलता है। सुनीता गंगवार ने कहा आज सरकार की तानाशाही चरम सीमा पार कर चुकी है। आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए योगी सरकार की पुलिस पूरी तरह से तत्पर है लेकिन अपराध को रोकने के लिए पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी सरकार की बुलडोजर की विनाश लीला जारी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *