*खिलाड़ियों की मांगें पूरी नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री व खेल मंत्री आवास का करेगी घेराव-नवीन जयहिन्द
रोहतक/हरियाणा- आम आदमी पार्टी ने राजीव गांधी स्टेडियम में धरने पर बैठे खिलाड़ियों का समर्थन किया व एसोसिएशन को प्रदेश प्रवक्ता पंडित ओमनारायण ने प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद की तरफ से समर्थन-पत्र भी दिया गया।
प्रदेश प्रवक्ता पंड़ित ओमनारायण खिलाड़ियों में जोश भरते हुए कहा कि हरियाणा के युवा चाहे सीमा पर हो या खेल हो हर जगह हरियाणा का नाम रोशन कर रहे है लेकिन भाजपा सरकार के भ्रष्ट मंत्री व नेता खेलों का सत्यानाश करके रख दिया है।
प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने अपने समर्थन पत्र में लिखा कि प्रदेश के युवा देश व विदेश में हरियाणा का नाम रोशन कर रहे है व परचम लहरा रहे है लेकिन राज्य सरकार की खेल नीतियां खिलाड़ियों के आगे बढ़ाने के बजाये उनको खेलों में आने से ही रोक रही है।
आम आदमी पार्टी ने खिलाड़ियों की मांग की है कि उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप के पदक विजताओं को मिल रही कैश अवार्ड की तरह जूनियर व सब जूनियर चैंपियनशिप के विजतों को भी कैश अवार्ड मिले ताकि गरीब व मेहनती खिलाड़ी प्रदेश के लिए ज्यादा से ज्यादा पदक ला सके।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सरकार द्वारा सब-जूनियर प्रतियोगिताएं में भी ग्रेडेशन को लागू करे, साथ ही किसी भी खिलाड़ी पर टीम गेम में 25 प्रतिशत खेलने की शर्त लगाना बिलकुल गलत है। उसकी योग्यता के आधार पर उसे ग्रेडेशन मिले व साथ ही ग्रेडेशन सर्टिफिकेट भी दिया जाए। इनकी नौकरी के लिए सरकार नए पद सृजित कर पदक के अनुसार नौकरी दे, आप सभी मांगों के साथ उनके समर्थन में खड़ी है।
प्रदेश सरकार को चाहिए कि वो खेलों को बढ़ावा दे, इसके लिए स्कूलों, कॉलेजों में खेल को अनिवार्य करें व खिलाड़ियों के खाने, रहने व आवश्यक खेल सामान का खर्च सरकार उठाए ताकि कोई खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में खेल को न छोड़े।
उन्होंने बताया है कि जयहिंद ने लिखा कि मैं खुद एक खिलाड़ी रहा हूं। राष्ट्रीय स्तर पर एमडी यूनिवर्सिटी के लिए खेला हूं तो मुझे खिलाडियों की समस्याओं का पता है। अगर हमारी सरकार आएगी तो खिलाड़ी ही पोलिसी बनाएंगे नेता या अफसर नही बनाएंगे।
साथ आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री व खेल मंत्री को भी खिलाड़ियों की मांगों को लेकर पत्र भेजा है। उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर खिलाड़ियों की मांगें पूरी नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री व खेल मंत्री आवास का घेराव करेगी।