बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बकरीद व सावन के त्योहार को शांतिपूर्णढंग से मनाने के लिए शुक्रवार की शाम थाने मे पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। ईद- उल-अजहा व कांवड़ मेले को लेकर शांति समिति की बैठक मे थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि कुर्बानी परंपरागत स्थानों पर ही की जाए। साथ ही ध्यान रखें कि किसी अन्य की भावनाओं को ठेस नही पहुंचे। इस मौके पर कोई नई परंपरा शुरू नहीं होने दी जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने मे पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। भाईचारा बनाए रखें। बवाल उत्पन्न करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। चौकी प्रभारी ललित कुमार ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर कोई ऐसी पोस्ट नही डालें, जिससे माहौल खराब हो। इस अवसर पर पुलिस स्टाफ व सभी मस्जिदों के इमामों के अलावा सरदार अंसारी, जाहिद रजा, अमान अजहरी, प्रेमपाल गंगवार सहित थाना क्षेत्र के सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव