आपसी जमीन विवाद मे लहराई बंदूक, वायरल वीडियो

बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र के आमखेड़ा गांव मे आपसी जमीन विवाद के दौरान एक युवक द्वारा बंदूक लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जाता है कि खेत पर कब्जे को लेकर हुए विवाद मे युवक ने मौके पर जाकर महिला के सामने बंदूक निकाल लिया और सबके सामने हवा मे लहराने लगा। आमखेड़ा गांव निवासी अजीत सिंह की पत्नी अरुणा देवी ने बताया कि उनकी जमीन को लेकर परिवार के ही एक सदस्य से लंबे समय से विवाद चल रहा है। शनिवार को संबंधित व्यक्ति खेत पर पहुंचा और बहस के दौरान गुस्से में बंदूक निकालकर लहराने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने समझदारी दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और उसका असलहा छीन लिया। जिससे कोई अनहोनी नही हुई। इस बीच किसी ग्रामीण ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपलोड कर दिया। जो तेजी से वायरल हो गया। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *