आपदा प्रशिक्षण प्राप्त कर समाज को जागरूक करें : गौरव बाबा

* एनडीआरएफ टीम ने दिया आपदा प्रशिक्षण एवं सतर्कता व्याख्यान

बुलंदशहर- एनडीएमए भारत सरकार एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशन में चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिवाई में आठवीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम के द्वारा प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षकों कर्मचारियों और विद्यार्थियों को आपदा प्रशिक्षण एवं सतर्कता व्याख्यान दिया गया ।मुख्य अतिथि समाजसेवी वैभव बाबा ने कहा कि युवा आपदा प्रशिक्षण सीख कर समाज को जागरूक करें जिससे संकट की स्थिति में बचाव कार्य में पूर्ण योगदान कर सकें । आपदा इंस्पेक्टर पूजा वर्मा ने कहा कि आपदा से राहत एवं बचाव कार्य सभी को सीखना चाहिए जिससे मानव दुर्घटना को कम कर सके । राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों और पीटीआई डॉ रवि प्रकाश दुबे का स्वागत किया। डॉ रवि प्रकाश दुबे ने बताया कि के इस विद्यालय की टीम ने खेल में तीन मेडल जीत करके प्रशंसनीय कार्य किया है ।मुख्य प्रशिक्षक एएसआई धर्मेंद्र ने बताया कि आपदा प्रकृति और मानव जनित होती है ।इनमें भूकंप ,बाढ़ ,बादल फटना ,भूस्खलन ,सुनामी ,आग,तूफान, रेडियोधर्मिता आदि हैं जिनसे जनधन की अपार हानि के साथ मानव समाज पर मनोवैज्ञानिक बुरा प्रभाव पड़ता है ।कार्यक्रम में पवन कुमार यादव ,संतोष कुमार पांडेय, डॉ रवि प्रकाश दुबे ,राजकुमार, अतर सिंह ,योगेश कुमार अग्रवाल, धर्मराज मौर्य , सुभाष चंद्र पाठक,पवन कुमार राघव,चंद्रभान, जवाहरलाल ,राजकुमार ,पप्पू आदि का सराहनीय योगदान रहा ।आपदा प्रशिक्षण में टीम के सदस्यों अलका ,आदेश ,केसर ,सुमन ,अवधेश, प्रेमलता ने स्ट्रेचर बनाना, बाढ़ नोका बनाना , गले में फसी चीज निकालना, बेहोश होने पर
सीपीआर आदि का व्यवहारिक ज्ञान दिया । आपदा टीम ने विद्यालय को निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा किट और पाठय सामग्री , पोस्टर आदि उपलब्ध कराई।इस अवसर पर प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में बाबा आपदा समिति का गठन किया गया । शीघ्र ही नागरिक सुरक्षा संगठन नरोरा के अधिकारी विकास वार्ष्णेय द्वारा आपदा व्याख्यान आयोजित किया जाएगा ।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने किया और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

– पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *