आपदा प्रबंधन संबंधी 2 दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

मध्यप्रदेश – होमगार्ड खंडवा द्वारा आयोजित 2 दिवसीय कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल के डीआईजी श्री राजेश शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले, एस एन कॉलेज की प्राचार्य डॉ नीलप्रभा कोल्हे, एनसीसी व एनएसएस के लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस अवसर पर अपने संबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि वे मन लगाकर पढ़े तथा पढ़ाई के दौरान अपनी कमजोरी को पहचान कर उसे दूर करने का प्रयास करें। कार्यक्रम के अंत मे संभागीय सेनानी इंदौर श्री देवेंद्र कुमार विजयवत भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम समाप्ति पश्चात सभी प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाण पत्र तथा टी शर्ट दी गई।

राजेश परमार,आगर मालवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *