आपदा प्रबंधन युवा वाहिनी गायत्री परिवार द्वारा सत्रहवें दिन भी एकनिष्ठ होकर किया गया सेवा कार्य

वाराणसी- आपदा प्रबंधन युवा वाहिनी गायत्री परिवार वाराणसी के सेवाभवी साधकों ने परमपूज्य गुरुदेव के सद्ववचन दीप हूँ जलता रहूँगा, में प्रलय की आँधियों से अंत तक लड़ता रहूँगा को शिरोधार्य कर पीड़ित जन की सेवा में सत्रहवें दिन भी जी जान से जुटे रहे। आपदा प्रबंधन युवा वाहिनी गायत्री परिवार के कोऑर्डिनेटर श्री गंगाधर उपाध्याय ने बताया की वाहिनी के बैनर तले भोजन प्रसाद के 800 पैकेट तैयार कर प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंदों के बीच वितरण हेतु दिया गया । भोजन प्रसाद की तैयारी के क्रम में डॉक्टर भगवान दास के देखरेख में युवा प्रकोष्ठ पड़ाव के परिसर में स्थापित माता अन्नपूर्णा भोजनालय में श्री कृष्णा नन्द जी, श्री अश्वनी पटेल एवं श्री राहुल सिंह के सहयोग से तैयार भोजन प्रसाद के 250 पैकेट श्री रमाशंकर पटेल एवं श्री रजनीश कुमार मल्होत्रा के देखरेख में चल रहे माता भगवती देवी भोजनालय लल्लापूरा में तैयार भोजन प्रसाद के 100 पैकेट, गायत्री शक्तिपीठ दानुपुर के रचनात्मक परिसर में स्थापित माता गायत्री भोजनालय में युवा प्रकोष्ठ एवं श्रीमती अलका शास्त्री की देख रेख में भोजन प्रसाद के 250 पैकेट एवं श्री बेचूलाल एवं श्री नगीना कुमार की देखरेख में चल रहे जिला युवा प्रकोष्ठ कार्यालय के परिसर चांदपुर स्थित श्री काशी विश्वनाथ भोजनालय में भोजन प्रसाद के 200 पैकेट तैयार किया गया ।
आज इनका मिला सहयोग भक्ति नगर के श्रीमती सुलीला सिंह, श्रीमती प्रभा जायसवाल, श्री एम पी सिंह, घनश्याम चौरसिया, पहाड़िया फलमंडी के श्री संतोष जी, गणपत नगर की श्रीमती शशिकला गुप्ता, एवं तड़िया की राधिका मौर्या का सेवा कार्य में विशेष सहयोग मिला ।

रिपोर्टर-: महेश पाण्डेय वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *