राजस्थान/बाड़मेर- आजकल अपराधियों के ग्राफ में थोड़ी कमी जरूर आई है लेकिन आप लोगो को और सजग रहने की जरूरत है, जोधपुर रेज में नशे के कारोबारियों सहित सालों से फरार इनामी अपराधियों को पकड़ने का मिशन शत्तक की और लगातार बढ़ रहा है बहुत जल्दी ही बाकी भगोड़े इनामी अपराधियों को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे डालेंगे और क्षेत्र में राजस्थान पुलिस का अपराधियों में भय होना चाहिए और आमजनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढेगा आप लोगो की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने आपके यहाँ भेजा है इसमें कोई शक नहीं।
महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा पुलिस थाना बाखासर का वार्षिक निरीक्षण किया गया इस दौरान पुलिस थाना की अपराध एवं कानून व्यवस्था की पूर्ण जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। संपूर्ण रेकॉर्ड का अवलोकन कर आवश्यक सुधार करने एवं समय समय पर पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। रेंज कार्यालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक सुधार लाने के निर्देश दिए गए। पुलिस थाना बाखासर में जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए उनके निराकरण के निर्देश जारी किए गए।
वृत कार्यालय चौहटन के वार्षिक निरीक्षण से पूर्व सीएलजी सदस्यों के साथ की बैठक के दौरान विकास कुमार ने उपस्थित सदस्यों के साथ क्षेत्र की समस्याओं एवं उनके निराकरण के उपायों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सरहदी क्षेत्र में नशे की बढ़ती हुई प्रवृत्ति एवं नशा कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही तथा जिले में बढ़ रही आत्महत्याओं के आंकड़ों को लेकर चिंता जताई।
साथ ही टूटते परिवार एवं तार तार होती मर्यादाओं के साथ ही खत्म हो रहे आपसी सद्भावों को पुनः कायम करने को लेकर भी विचार रखें।
उन्होंने कहा कि अगर अपराधी रोल मॉडल बनने लगे तो आने वाली पीढ़ियां अपराधी बनेगी इसलिए ऐसे असामाजिक तत्वों को महत्व नहीं दें। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों की जानकारी देते हुए इन पर अंकुश लगाकर आमजन को राहत प्रदान करने के लिए सुझाव दिए।
आईजी विकास कुमार ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को इनफोर्समेंट एवं विजिबिलिटी बढ़ाने को लेकर सख्त निर्देश दिए। मामूली विवादों के अलावा यहां के लोगों में आपसी मेल मिलाप एवं भाईचारा की भावनाएं है जिन्हें मजबूत बनाने का आव्हान किया।
सीएलजी सदस्यों के साथ चर्चा के बाद वृत कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया जिसमें अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए, रेंज कार्यालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर नरेन्द्र सिंह मीणा एवं वृताधिकारी चौहटन जीवनलाल खत्री सहित वृत चौहटन के थानाधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
– राजस्थान से राजूचारण