बरेली। भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा जारी रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) के तहत 44 लाख रुपये की अदायगी न करने पर राजस्व विभाग की टीम ने आनंद लाइफ स्पेस डेवलपमेंट फर्म के नवदिया सिंघाई स्थित कार्यालय से एक कार और ट्रैक्टर जब्त कर लिया। मामला एक ग्राहक से पूरी रकम लेने के बावजूद मकान न देने से जुड़ा है। दिल्ली स्थित आनंद लाइफ स्पेस डेवलपमेंट ने नवदिया सिंघाई मे एक कॉलोनी विकसित की थी। इसी कॉलोनी मे पीलीभीत निवासी गगन कसेरा ने एक डबल-स्टोरी मकान का सौदा किया था। बिल्डर ने 2020 तक मकान तैयार कर देने का वादा किया था। जिसके लिए गगन ने 2018 में ही 28 लाख रुपये का भुगतान कर दिया था। लेकिन 2020 के बाद भी मकान उन्हें नही सौंपा गया। जब बिल्डर टालमटोल करता रहा, तो गगन ने 2022 मे रेरा, लखनऊ मे शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत की सुनवाई के बाद रेरा ने बरेली सदर तहसील प्रशासन को बिल्डर से 43,90,302 रुपये की वसूली का आदेश दिया। इसके बाद तहसील प्रशासन ने बिल्डर को नोटिस जारी किया लेकिन कोई जवाब नही मिला। नायब तहसीलदार विदित कुमार के नेतृत्व मे टीम ने बिल्डर के कार्यालय पहुंचकर एक कार और ट्रैक्टर जब्त कर लिया। एसडीएम ने बताया कि यदि बिल्डर द्वारा जल्द भुगतान नहीं किया गया तो उनकी अचल संपत्तियों को भी कुर्क कर नीलाम किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव