आधी आबादी के सशक्तिकरण के बिना सशक्त नहीं सकता समाजः सीएम योगी

कानपुर। सीएम योगी ने कानपुर में जेके समूह द्वारा आयोजित स्वयं सहायता समूह की 1001 जरूरत महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उन्होंने स्वयं अपने हाथों से महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की। इसके अलावा सीएम ने कई अन्य योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को भी चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीएम योगी ने इन महिलाओं के साथ ही जेके ग्रुप का महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए की गई इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आधी आबादी के सशक्तिकरण किए बगैर समाज सशक्त नहीं हो सकता। यदि समाज सशक्त नहीं होगा तो आत्मनिर्भर भी नहीं हो सकता। समाज को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाकर ही हम एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। यदि आधी आबादी को हम आगे बढ़ाने का काम करते हैं तो समाज अपने पैरों पर खड़ा होकर तेजी से दौड़ता हुआ दिखाई देता है। यह जानकर प्रसन्नता हुई कि इन महिलाओं ने बताया कि हमने सिलाई मशीन की ट्रेनिंग ली है। हमारे पास मैनपावर की कमी नहीं है। हमारे पास स्केल है और इसे स्किल के साथ जोड़ना है। इसके लिए सरकार को प्लेटफॉर्म देना होगा और इसी के लिए कार्य कर भी रही है। मिशन शक्ति के तहत सरकार महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सीएम योगी ने जेके मंदिर की प्रशंसा करते हुए कहा कि देव स्थलों को किस तरह स्वच्छ और सुंदर होना चाहिए, यह उसका एक उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *