बिहार/मझौलिया-थाना क्षेत्र के चनायन बांध पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 1 में पटवन को लेकर हुए दो गुटों में हुए मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है । जिनमें चिंताजनक स्थिति में 8 लोगो को
बेतिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जिससे 2 कि स्थिति अत्यंत नाजुक बताई जाती है । बताते चले कि पटवन में हुए मार पीट को कुछ असामाजिक तत्व इसे संप्रदायिकता का रूप देने का प्रयास किए लेकिन मुखिया पुत्र मिंकू साही के सराहनीय कदम से यह संप्रदायिकता का रूप नहीं ले सका। मुखिया पुत्र मिंकू साही एवं सरपंच पति ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया लाया।इधर रतनमाला पंचायत के वार्ड नम्बर 16 में पुरानी रंजिश को हुई आपसी विवाद में अमरेश कुमार तिवारी और बृजेश कुमार तिवारी बुरी तरह घायल हो गए है । जिनका इलाज मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया । वही इसी वार्ड में हुए भूमि विवाद के मारपीट में सत्रुधन तिवारी व सशीभूषण तिवारी घायल हुए है जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य के में चल रहा है । समाचार प्रेषण तक इस संदर्भ प्राथिमिकी दर्ज नही हुई थी ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट