बरेली। बरेली कॉलेज मे सोमवार को स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं में लगाए गए 42 कक्ष निरीक्षक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। बड़ी संख्या में कक्ष निरीक्षक नदारद होने से अफरा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी प्राचार्य को हुई तो वैकल्पिक व्यवस्था तुरंत की गई। ऐसे में परीक्षा आधा घंटे की देरी से शुरू हुई। प्राचार्य ने ड्यूटी से गायब सभी 42 कक्ष निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 17 जनवरी को एलटी ग्रेट परीक्षा के कारण विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर की बीबीए व बीकॉम की परीक्षा निरस्त कर इसको 19 जनवरी का संशोधित शेड्यूल जारी किया था। महाविद्यालय ने 17 जनवरी को इस परीक्षा में लगाए गए कक्ष निरीक्षकों को वाट्सएप पर 19 जनवरी को सुबह नौ से 11 की पाली में परीक्षा करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी 42 शिक्षक कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी करने नही पहुंचे।।
बरेली से कपिल यादव
