बरेली। आधार बनवाने और संशोधन कराने के लिए लोगों को प्रधान डाकघर में घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। दरसअल, देहात क्षेत्र में कई आधार केंद्र संचालित नहीं हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को प्रधान डाकघर भेज दिया जा रहा है। यहां भीड़ की वजह से लोगों को लाइन में लगना पड़ता है। भोजीपुरा ब्लाक मे 5 महीनों से आधार केंद्र संचालित नहीं हो रहा। फरीदपुर ब्लाक में भी डाक घर से लोगों को प्रधान डाकघर भेजा रहा है। इज्जतनगर डाक घर में भी कई दिनों से आधार बनाने वाले कर्मी नहीं बैठ रहे हैं। इससे प्रधान डाकघर में आधार बनवाने और संशोधन कराने करने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है। गुरुवार को उमस भर गर्मी में आधार बनवाने के लिए लंबी कतार लगी रही। सीनियर पोस्टमास्टर गय्यूर अहमद खान ने बताया कि दो शिफ्टों में चार कर्मी आधार बना रहे है। वही डाक विभाग का दावा है कि पूरे जिले में सबसे अधिक आधार बनाने की जिम्मेदारी वही निभा रहा है। वहीं बैंक व अन्य विभाग आधार बनाने की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। डाक विभाग के मंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 387 में से 39 केंद्र डाक विभाग की ओर से संचालित हैं। इसमें दो जिले पीलीभीत और बरेली शामिल हैं। इनमें से 7-8 केंद्रों के संचालन में समस्या है। फिर भी डाक विभाग सर्वाधिक 15448 आधार बीते माह बना चुका है। मई में करीब 13 हजार आधार कार्ड बनाए गए थे।।
बरेली से कपिल यादव