लखीमपुर खीरी-उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में बैंको के अन्दर आधार केन्द्र खोले गये हैं लेकिन फिर भी अधिकतर आधार केन्द्रों पर कर्मचारी मौजूद नहीं रहते हैं आधार बनवाना हो चाहे संशोधन कराना हो इसकी कोई जानकारी भी नहीं हो रही है।जानकारी के अभाव में जनता इधर उधर भटक रही है लोग आधार केन्द्रों पर कई बार चक्कर लगा रहे हैं फिर भी उनके आधार पंजीकरण संशोधन नहीं हो पा रहे है आधार केन्द्रों पर संशोधन केन्द्र भी नहीं लिखा गया है जिस कारण लोगों को इधर उधर भटकना पड रहा है।शहर के बैंक आॅफ इन्डिया के आधार केन्द्र पर दो दिनो से मशीन खराब पडी है जिसके चलते लोगों के आधार कार्ड का काम नहीं हो रहा है मशीन खराब होने के चलते लोगों को कई बार चक्कर लगाने पड रहे है और समय भी खराब हो रहा है।।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट….