आधार कार्ड बनाने के रुपये मांगे तो होगी कार्यवाही, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

बरेली। जनपद मे आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने मे आ रही समस्याओं का संज्ञान लेकर डीएम रविंद्र कुमार ने गुरुवार की देर शाम जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक बुलाई। उन्होंने निर्धारित 40 केद्रों में से पांच केंद बंद मिलने पर उनके संचालन के लिए उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि पोस्ट ऑफिस की सभी ग्रामीण शाखाओं में 0 से 5 आयु वर्ग के बच्चों के आधार बन रहे हैं। वहीं, कई बैंकों मे भी आधार कार्ड अपडेट हो रहा है। परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों का आधार बनाने में रुपये लेने की शिकायत मिलने पर डीएम ने रुपये मांगने वालों की सूची मांगी। साथ ही आधार केंद्र जहां बन रहे है। उन केंद्रों की सूची कलक्ट्रेट, विकास भवन, एसएसपी, एसडीएम, बीडीओ आदि सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कराने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि लोगों को जहां आधार कार्ड बन रहे हैं, उसकी जानकारी हो सके। बता दें कि नवाबगंज में तीन, नगर निगम क्षेत्र में 12, आलमपुर जाफराबाद में दो, भदपुरा, दमखोदा, मझगवां, भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर, भुता, रामनगर, मीरगंज, शेरगढ़, फरीदपुर, फतेहगंज पश्चिमी में एक-एक केंद्र पर आधार कार्ड बन रहे हैं। सूची एसडीएम, बीडीओ कार्यालय से ली जा सकती है। बता दें कि नया आधार कार्ड बनवाने का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। आधार कार्ड अपडेट और संशोधन कराने के लिए 50 रुपये व बायोमैट्रिक के 100 रुपये शुल्क निर्धारित है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *