आधार कार्ड बनवाने व संशोधन के नाम पर हो रही लूट

बरेली। आधार कार्ड बनवाने के नाम पर आम नागरिकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। हैरत की बात तो यह है कि शिकायत के बावजूद डाकघर के अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी केंद्रीय विभागों में भी हालत नहीं सुधर पा रही है। डाकघर में तैनात अनेक कर्मचारी अभी भी अतिरिक्त कमाई का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। ऐसा ही मामला मुख्य डाकघर में तैनात एक कर्मचारी द्वारा आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत लोगों ने विभाग के आला अधिकारियों से भी की है। परंतु विभागीय अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर व्यक्ति को आधार से जोड़ने की है। जिसमें कैंट स्थित मुख्य डाकघर में आधार बनाने की शासन द्वारा अनुमति मिली है। उसी के चलते सैकड़ों लोग प्रतिदिन आधार कार्ड बनवाने डाकघर आते हैं। जिसमें तैनात कर्मचारी प्रत्येक आधार कार्ड पर 50 से 100 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। दरअसल सरकार ने आधार कार्ड फ्री में बनाने के निर्देश दिए हैं परंतु संबंधित कर्मचारी नया आधार कार्ड बनाने में पचास से सौ रूपये की अवैध वसूली की बात कर रहा है। वही आधार कार्ड संशोधन के नाम पर सरकार ने सौ रुपये निर्धारित मूल्य रखा है परंतु उक्त कर्मचारी द्वारा डेढ़ सौ से दो सौ रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। जिसकी शिकायत लोगों ने कई बार विभाग के आला अधिकारियों से भी की है लेकिन किसी भी अधिकारी के कान पर जूं नहीं रेंगी है। आधार कार्ड बनवाने आई रेशमा सिंह का कहना है कि आधार कार्ड में संशोधन कराने के नाम पर कर्मचारी द्वारा दो सौ रूपये वसूले गए। जब कर्मचारी से रसीद देने को कहा तो उसने कहा कि संशोधन कराना है तो दो अन्यथा और कहीं से बनवा लो। समस्या यह है कि इसके अलावा अभी कहीं और न तो संशोधन हो रहे हैं और न ही बन रहे हैं। आधार कार्ड में संशोधन कराने आए रामेश्वर दयाल का कहना है कि उनके आधार में पता सही कराना है। जिसके लिए काफी समय से परेशान हो रहे हैं। बुधवार को कर्मचारी को दो सौ रुपए दे दिए हैं उम्मीद है कि अब काम हो जाएगा और औपचारिकताएं भी पूरी हो चुकी हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *