आदिपुरुष को लेकर शिवसेना मे रोष, फिल्म के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ कार्यवाही की मांग

बरेली। भगवान श्री राम के चरित्र को लेकर बनाई गई आदिपुरुष फ़िल्म को लेकर शिवसेना मे रोष है। इस फ़िल्म को तत्काल प्रतिबंधित कर उन्होंने निर्माता और निर्देशक पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। जिसको लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। ज्ञापन देने आए पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान मे देश मे दिखाई जा रही फिल्म आदिपुरुष और आकर्षित करना चाहते है। उक्त फिल्म के द्वारा सहिष्णू हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को भड़काने, आहत करने का कुत्सित प्रयास किया गया है।  फिल्म में दिखाए गए चरित्र कहीं भी हमारे आराध्य भगवान राम, मां सीता एवं हम सबके आराध्य पवन पुत्र हनुमान से कही भी मेल खाते हुए नही दिखते है। उनका कहना है कि फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक ने फिल्म के वाक्य उसमें की जा रही वार्तालाप एवं शब्दों को बेहद ही आपत्तिजनक और अमर्यादित एवं हमारे आराध्य के चरित्र के बिल्कुल विपरीत प्रस्तुत किए गए हैं। जिससे समस्त हिंदू समाज बेहद दुखित है, कुठा ग्रस्त है। फिल्म के निर्माता और निर्देशकों ने इस फिल्म के निर्माण में कहीं भी हिंदू समाज की भावनाओं का ध्यान नही रखा है। हिंदू समाज की शालीनता एवं शांतिपूर्ण व्यवहार का कुछ लोग नाजायज फायदा उठाते है। किंतु अब शिवसैनिक व हिंदू समाज चुप बैठने वाला नही है और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए आगे आने को तैयार है। समस्त शिवसैनिक ने राष्ट्रपति से यह मांग करते हैं की तत्काल हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली फिल्म को पूरे देश मे प्रतिबंधित किया जाए एवं इसके निर्माता निर्देशकों को दंडात्मक कार्यवाही की जाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *