बिजनौर – बिजनौर पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम असगरपुर रोड से पुलिस मुठभेड़ के दौरान कुख्यात आदित्य गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस व क्राइमब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनो अपराधी शातिर किस्म के बताए जा रहे हैं। पकड़े गए तीनो अपराधी पहले भी लूट हत्या रंगदारी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध शस्त्र, कारतूस लेपटॉप व चोरी की बाइकों सहित 40,000 की नकदी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार एक लाख के इनामी रह चूके कुख्यात बदमाश आदित्य गैंग के सक्रिय शूटर और लुटेरों द्वारा काफी दिनों से हत्या के प्रयास और लूट की एक के बाद एक घटना को अंजाम दिया जा रहा था। बदमाशो द्वारा लगतार की जा रही वारदातों से पुलिस व क्राइमब्रांच की नींद उड़ी हुई थी जिसके चलते बिजनौर जनपद की पुलिस व क्राइमब्रांच के लिए अपराधी चुनौती बने हुए थे। इसी कड़ी में पुलिस व क्राइमब्रांच की संयुक्त टीम ने इस गैंग की तलाश में थाना किरतपुर क्षेत्र में मौजूद थी। थाना किरतपुर पुलिस की टीम के साथ क्राइमब्रांच को ग्राम असगरपुर रोड पर कुख्यात आदित्य गैंग के शूटर अक्षय, मोहित और पवन तीन अपाचे बाइकों पर क्षेत्र में होने की सूचना मिली जोकि मण्डावर क्षेत्र में किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। गैंग की धर पकड़ के संबंध में पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से टीम बनाकर गैंग की धरपकड़ के लिए प्रयास किये तो पुलिस टीम की आहट पर गैंग के सदस्यों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जवाबी कार्यवाही करते हुए असगरपुर रोड मालन नदी के पास से मुठभेड़ के दौरान तीनो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से तीन देसी तमंचे, 12 जिंदा कारतूस, लेपटॉप व चोरी की बाइकों सहित 40,000 की नकदी बरामद की है। पकड़े गए तीनो अपराधी पहले भी लूट हत्या रंगदारी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
-बिजनौर से अनमोल सक्सेना
आदित्य गैंग के तीन बदमाश मुठभेड़ के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे
