सिंगरौली/मध्यप्रदेश- आदर्श आचार संहिता लगने के उपरांत पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं,जिसके फलस्वरुप जिले में कई कार्यवाहियां की गई। जिसमें प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत 237 प्रकरण में 353 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई तथा 42 व्यक्तियों को बाउण्ड ओवर कराया गया व 02 जिला बदर प्रकरण तैयार किये गये।साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत अवैध आर्म्स पाये जाने पर 09 व्यक्तियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट तहत कार्यवाही की गई।गिरफ्तारी वारंट 91 एवं स्थाई वारंट 08 तामिल किये गये।अवैध शराब 837 लीटर किमती लगभग 1,07,000/- रुपये की जप्त की गई।एस.डी.पी.एस. के तहत 05 प्रकरणों में 02.900 किलो ग्राम गांजा जप्त किया गया।पुलिस अधीक्षक के इस सख्त कदम से माफियाओं में दहशत का माहौल है और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को शांति व सफलता के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध होकर दायित्व का निर्वहन भी किया जा रहा है,और शांति भंग करने वालों पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है।
आदर्श आचार संहिता का पालन कराने पुलिस अधीक्षक हुए सख्त,दिए कड़े निर्देश
