बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। आत्महत्या को मजबूर करने के आरोप मे पुलिस ने कस्बा के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी वंश को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले क्षेत्र के एक स्मैक तस्कर की बेटी के साथ कस्बा के कैफे संचालक वंश ने अपने कैफे मे बुलाकर अश्लील हरकत की थी। घर बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप है कि दहशत में तस्कर की बेटी ने घर मे रखा नशीला पदार्थ खा लिया। सुबह को बेसुध हालत में परिजन उसको थाना किला के क्षेत्र में मौजूद एक अस्पताल मे ले गए। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने वंश पर आत्महत्या को मजबूर करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर गुरुवार की देर शाम को वंश को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के बाद शुक्रवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव