बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। तहसील अधिकारियों ने तहसील परिसर में आत्महत्या की धमकी देने वाले किसान से वार्ता की। अधिकारियों ने गैर विवादित जमीन की पैमाइश करने को राजस्व कर्मचारियों की टीम गठित की। टीम बुधवार से किसान की जमीन की पैमाइश करेगी। किसान की 136 बीघा जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। एसडीएम आईएएस जुनैद अहमद, एसडीएम न्यायिक ममता मालवीय व सीओ रामांनद राय ने थाना फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला साहूकारा निवासी महावीर सिंह को बुलाकर वार्ता की। महावीर अपनी जमीन से दबंगों का कब्जा हटाने को गत दिनो हाईवे किनारे परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। अधिकारियों ने किसान को बताया जिस जमीन का विवाद कोर्ट में लंबित है उसमें प्रशासन हस्तक्षेप नहीं करेगा। अधिकारियों ने गैर विवादित जमीन से अवैध कब्जा हटाने को पैमाइश कराने को राजस्व निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारियों की टीम बना दी। टीम में चकबंदी लेखपाल भी शामिल हैं। पैमाइश में किसान की जमीन पर किसी का कब्जा मिलेगा तो प्रशासन उसे कब्जा मुक्त करायेगा। उल्लेखनीय है कि महावीर सिंह एवं उनकी पत्नी की कई गांवों में 136 बीघा जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। उन्होने कब्जा न हटने पर अगले समाधान दिवस में तहसील परिसर में आत्महत्या करने की धमकी दी थी।।
बरेली से कपिल यादव