Breaking News

आतिशबाज दुकानदारों ने टिन शेड के नीचे पटाखा लगाने की मांगी छूट

मीरगंज, बरेली। जनपद के सिरौली मे हुए पटाखा हादसे के बाद जिला प्रशासन ने दीपावली पर आतिशबाजी के बाजार में सख्त नियम लागू कर दिए है। नियम लागू न होने पर प्रशासन पूरे जिले में कार्रवाई कर रहा है। जिसके बाद जिले के पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। जिसके चलते गुरुवार को मीरगंज के पटाखा दुकानदारों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर पटाखा बाजार मे टिन शेड पटाखा दुकान लगाने के लिए छूट की मांग की है। मीरगंज के पटाखा दुकानदारों ने बताया कि वह कई वर्षों से बाजार के पास मैदान मे आतिशबाजी की दुकानें लगाते आ रहे है। दुकानों पर कम आवाज वाले पटाखे बेचे जाते है। दुकानों पर सुरक्षा की दृष्टि से रेत और पानी के वाहन खड़े किए जाते है लेकिन इस बार प्रशासन ने आतिशबाजी बाजार को टिन शेड में लगाने का आदेश दिया है। वह बहुत छोटे दुकानदार है। तीन दिन टिन शेड मे दुकान लगाना बहुत महंगा पड़ेगा। हर साल वह आतिशबाजी बाजार मे तीन दिन के लिए चौकीदार भी रखते है। जिससे रात को दुकानें बंद होने के बाद चौकीदार पूरे बाजार की रखवाली करता है। गुरुवार को एसडीएम को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। उनकी मांग है कि पहले की तरह टेंट मे आतिशबाजी बाजार लगाने की अनुमति दी जाए। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष रामनारायण गुप्ता, बबलू गिरी, दिनेश कुमार, कौशल कुमार, श्रीकांत गंगवार, जितेंद्र कुमार सहित अन्य दुकानदार शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *