आतंक के खिलाफ भारत का अभियान सिर्फ स्थगित हुआ है बंद नहीं – मोदी

दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देश को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते दिनों में दुनिया ने भारत का सामर्थ्य और संयम दोनों देखा. उन्होंने देश की तीनों सेनाओं, वैज्ञानिकों को सैल्यूट किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए दो टूक कहा कि, ‘अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ तो इसका जवाब देकर रहेंगे और यह न्यू नॉर्मल हो चुका है.पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में यह भी कहा कि, आतंक के खिलाफ भारत का अभियान सिर्फ स्थगित हुआ है, बंद नहीं. पाकिस्तान का कैसा रवैया रहेगा, इसे लेकर आगे के कड़े फैसले लिए जाएंगे और जवाब भी दिया जाएगा. पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ दुनिया को भी स्पष्ट किया कि ‘अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद और पीओके पर ही होगी.’ पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा, ‘आतंकवादियों को खत्म करने के लिए हमने भारतीय सशस्त्र बलों को पूर्ण अधिकार दिए हैं. आज हर आतंकवादी और आतंकी संगठन हमारी बेटियों और बहनों की गरिमा और गौरव को नुकसान पहुंचाने की कोशिश के परिणामों को समझता है. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं है. यह देश की सामूहिक भावनाओं और लचीलेपन का एक शक्तिशाली प्रतीक है.’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ.पीएम मोदी ने कहा कि, आतंकी तीन दशक से पाकिस्तान में घूम रहे थे. पाकिस्तान ने आतंकी की कार्रवाई का साथ देने की बजाय भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया. पाकिस्तान ने हमारे कॉलेज, स्कूल, गुरुद्वारों और सामान्य नागरिकों के घरों को निशाना बनाया, हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन इसमें भी खुद पाकिस्तान बेनकाब हो गया. दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलें तिनके की तरह बिखर गईं. हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हर हमले को हवा में नाकाम कर दिया.भारत ने पहले 3 दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया जिसका उसे अंदाजा नहीं था. इसके बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा. इसके बाद पाकिस्तान दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए मदद मांगने लगा.पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब आतंक के खिलाफ भारत की नई नीति है. उन्होंने इस दौरान तीन बातें बहुत स्पष्ट तरीके से उन्होंने कही हैं. पहली तो यह कि हमला हुआ तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे, हर उस जगह कार्रवाई करेंगे जहां आतंक की जड़ें निकलती हैं. दूसरा, कोई न्यूक्लियर धमकी भारत नहीं सहेगा, और तीसरा हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग अलग नहीं देखेंगे, ऑपरेशन के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का घिनौना चेहरा देखा है जब मारे गए आतंकियों के जनाजे में सरकार और सेना के बड़े अफसर उमड़ पड़े. भारत के नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *