वाराणसी/ बाबतपुर- शुक्रवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान को हाईजैक कर आतंकियों द्वारा ईंधन लेने के लिए लैंड कराया गया विमान में आतंकी होने की सूचना पर सीआईएसएफ अलर्ट होकर विमान की घेराबंदी कर ली इसके बाद एरोड्रम कमेटी की तत्काल बैठक हुई बैठक के बाद वायरलेस पर सूचना प्रसारित की गई की वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान हाईजैक कर लिया गया है सूचना पर तत्काल एसडीएम पिंडरा डॉ एन.एन.यादव,क्षेत्राधिकारी पिंडरा सुरेंद्र नाथ,थानाध्यक्ष चोलापुर,चौबेपुर,कपसेठी,बड़ागांव,फूलपुर,शिवपुर आदि थानों की फोर्स दल बल के साथ एयरपोर्ट पहुंची साथ ही एनडीआरएफ की टीम उत्तर प्रदेश फायर ब्रिगेड की टीम इंटेलिजेंस ब्यूरो स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग की स्वात टीम तत्काल मौके पर पहुंचे और संयुक्त रुप से हाईजैकर्स के खिलाफ अभियान चलाया अभियान में विमान में सवार दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गय यह मॉकड्रिल सुबह 6:38 बजे से 7:22 बजे तक चला ऑपरेशन सफल होने पर सभी एजेंसियों ने एक दूसरे को बधाई दी|
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(नौशाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी