वाराणसी/पिंडरा – पुलवामा में हुए आतंकी हमले के प्रति दूसरे दिन भी लोगों में आक्रोश दिखा। विभिन्न संगठनों ने जुलूस निकालकर कर आतंकवाद के सफाए और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग करते हुए शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में कही मौन जुलूस तो कही कैंडिल मार्च निकाला गया। वही ग्रामीण क्षेत्र के कुआर, मंगारी, सिंधोरा, थानारामपुर, फूलपुर में बंदी रही। आधा दर्जन स्कूल भी बन्द रहे।
कुआर में सुबह से व्यापारी घटना को लेकर स्तब्ध दिखे और कुआर से बाबतपुर तक जुलूस निकालकर कर आतंकवाद और पाकिस्तान के विरोध आक्रोश जताया।
जिसमे ग्राम प्रधान संजय जायसवाल, नंदलाल गुप्ता, शुभम जायसवाल, मणिरत्नम सिंह, अभिषेक तिवारी समेत 500 युवा सम्मलित हुए।
व्यापारी सेवा संघ सिंधोरा के बैनर तले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु बाजार की सभी दुकाने बन्द कराई गई व विरोध प्रदर्शन निकाला गया। जो सिंधोरा नए चौमुहानी के रास्ते पुरानी चौमुहानी होते हुए श्रीराम लीला मैदान में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। ततपश्चात पुनः चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया।
वही फूलपुर में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व पुतला फूंका गया।
जिसमे अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भूमिहार, विनय मिश्रा, सुरज यादव , दीप नारायण जायसवाल , नीरज सिंह माहेश्वरी , अरविंद यादव , सुल्तान, शिवम मिश्रा समेत अनेक लोग रहे।
मंगारी में बाजार बंदी के साथ पप्पू सिंह के नेतृत्व में पुतला फूंका गया।धरसौना ग्राम के बच्चे धरसौना से देवराई तक अयोध्या प्रसाद के नेतृत्व में आक्रोश मर जुलूस निकाला। इस दौरान
इमाम शाह, अखिलेश कुमार, कृष्ण कुमार ,कुलदीप ,कादिर शाह समेत अनेक लोग रहे।
वही थानारामपुर में हिन्दू जागरण मंच के बैनर तले दो किमी दूर तक जुलूस निकालकर कर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका। इस दौरान सेना का जवान भोला पांडेय, हरिशंकर सिंह, कल्लू सिंह, पप्पू पांडेय, गौरीश सिंह, संजय सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-: महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)