आतंकवाद का फूंका पुतला, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

बरेली। पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के विरोध में किसान एकता संघ ने शनिवार को चौकी चौराहे आतंक एवं आतंक को समर्थन करने वाले पाकिस्तान का पुतला फूंक कर आतंक विरोधी पदयात्रा निकाली। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा। बताया कि उनका संगठन व किसान सरकार के हर फैसले के साथ है। कोई भी जाति धर्म या व्यक्ति विशेष देश से बड़ा नहीं हो सकता। आज देश के अन्नदाता के बच्चे जहां बॉर्डर पर तैनात देश की सुरक्षा के लिए तत्पर है वहीं देश का अन्नदाता इन विषम परिस्थितियों में देश की सरकार के निर्णय के साथ खड़ा है। देश के सभी 140 करोड़ जनता को पूरा विश्वास है कि इस कायरता पूर्ण हमले का हमारी सरकार जोरदार तरीके से ऐसा जवाब देगी कि भविष्य में ऐसी कायरतापूर्ण घटनाओं पर पूर्ण रूप से रोक लगेगी। ज्ञापन देने वालों में किसान नेता डॉ रवि नागर, यज्ञ प्रकाश गंगवार राष्ट्रीय सचिव, पंडित राजेश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा, चौधरी श्याम पाल गुर्जर प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी, मोहकम सिंह गुर्जर मंडल प्रभारी, डॉक्टर अंशु भारती मंडल महासचिव, जयसिंह यादव मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा, खेतल सिंह गुर्जर मंडल महासचिव, विवेक वर्मा मंडल उपाध्यक्ष, अवधेश गुर्जर जिला महासचिव, घनश्याम गुर्जर जिला सचिव आदि रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *