आज़मगढ़ – कश्मीर घाटी के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमलों का आक्रोश देश के कोने कोने से उठने लगी है। जिला मुख्यालय पर शिक्षक, अभिभावक, व्यापारी व विभिन्न संगठन सड़कों पर उतरे। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे और झण्डे जलाए गए। आटो रिक्शा चालक समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक सभा आयोजित की गयी। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रभु नारायण प्रेमी मौजूद रहे। बैठक में 12 सूत्री मांगों को लेकर आगामी रणनीति तैयार किया गया। जिसकी अध्यक्षता कृपाशंकर पाठक व संचालन छोटेलाल ने किया। इस दौरान पुलवामा की घटना से आहत समिति के अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक के नेतृत्व में पाकिस्तान का प्रतिकात्मक पुतला दहन कर सरकार से कार्यवाही की मांग की गयी। समिति के अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा कि 12 सूत्री मांगों को लेकर जिला प्रशासन बेहद उदासीन है। समिति की मांगां पर लम्बे समय से प्रशासन अनसुना कर रहा है जिससे विवश होकर आगामी 18 फरवरी को एकदिवसीय धरना डीएम कार्यालय के बाहर स्थित मेहता पार्क में दिया जायेगा। विरेन्द्र यादव व शाहिद अहमद ने समिति के चालकों से अपील किया अपने हक हुकूक के लिए 18 को मेहता पार्क पहुचे ताकि प्रशासन तक अपनी आवाज को बुलंद किया जा सकें। उन्होंने कहा कि आटो रिक्शा चालकों का लगातार शोषण हो रहा है, इसलिए विवश होकर हमें धरना देने को मजबूर होना पड़ रहा है। दूसरी तरफ पुलवामा में शहीद जवानों के सम्मान में दे मिनट का मौन रखकर उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इसके बाद पाकिस्तान एवं आंतकवाद का पुतला दहन किया गया। पीएम व राष्ट्रपति से मांग किया कि आंतकवाद को पालने वाले पाकिस्तान का नष्ट होना अब जरूरी हो गया है। इसके साथ ही कश्मीर में सैनिकों को जमीन आवंटित करना चाहिए। इस अवसर पर विरेन्द्र यादव, मनोज यादव, कैलाश यादव, छोटेलाल, रामअवतार, शाहिद अहमद, रियाज अहमद, चांद अहमद राजू, मोहम्मद उजर, अनिल तिवारी, विन्ध्यांचल, गणेश साहनी, मुकेश शम्भुराम, अनिल सिंह, रामा गोड, चन्द्रशेखर यादव, दीवाकर यादव, रोहित राजन सहित भारी संख्या में आटो चालक मौजूद रहे। अभिभावक संघ ने पाकिस्तान के नक़्शे को हटाने की मांग की। विश्व हिन्दू महासंघ ने भी पाक का पुतला फूँक उसके नक़्शे को मिटाने की मांग की। तरवां थाना क्षेत्र के रासेपुर बाजार में बाजार वासियों के सौजन्य से इमरान खान और पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया साथ ही तरह तरह के नारे लगाए गए। जिसने पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद इमरान खान मुर्दाबाद पाकिस्तान होश में आओ आदि नारे लगाए जा रहे थे इस अवसर पर अब्बास अली हैदर ने बताया कि आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हम भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि अब बहुत हो चुका दुश्मनों को सबक सिखाना ही पड़ेगा यह घटना बड़ी ही दुख भरी है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है वहीं संजय यादव ने बताया कि सब्र का बांध टूट चुका है इसका मुंहतोड़ जवाब देना बहुत ही जरूरी है वहीं दिलीप कुमार ने बताया कि भारत भारत का हर नौजवान इस घटना का इंसाफ चाहता है। इस अवसर पर सुनील सिंह लाल बहादुर सिंह दीपक मद्धेशिया पंचम गुप्ता अजीत पांडे शिवम रिशु सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। बोगरिया बाजार में एस के सिंह की टीम कृष्णा कंप्यूटर कॉलेज एवं धनेश्वरी किंडर गार्डेन के छात्र व क्षेत्र के युवा द्वारा देश में शहीद हुए नौजवानों को नमन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद इमरान खान मुर्दाबाद भारत माता की जय सर्वोच्च बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान आदि नारे लगाकर लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने यही कहा कि इसका फैसला तुरंत होना चाहिए साथ ही पुतला दहन करके अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह बादल सिद्धार्थ सिंह चंदू सिंह शशि सिंह सुरेंद्र पाल मोनू सिंह सलाउद्दीन कैलाश पांडे सुनील कुमार उमेश चौहान अरविंद मानस मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे। तरवां थाना क्षेत्र के बोंगरिया बाजार में वासी एवं क्षेत्र के युवा एक साथ मिलकर कैंडल मार्च निकाला गया कैंडल मार्च पूरे बाजार में भ्रमण करते हुए पुलिस चौकी के सामने आतंकवाद और इमरान खान का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर मंसूर अहमद, राम प्रताप यादव ,दीपक यादव, जय श्रीवास्तव ,बृजेश यादव, रतन यादव ,राजू वर्मा, विजय कुमार श्रीवास्तव ,अंकित यादव ,सोनू गुप्ता नीलू, मानस मोदनवाल श्यामा यादव ,सुभाष यादव आदि लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर भारत माता की जय वंदे मातरम हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारे लगाते हुए इमरान खान और आतंकवाद का पुतला दहन करके आपना आक्रोश व्यक्त करते हुए शहीदों के नाम पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही लोगों नसाथ ही लोगों ने कहा कि अब बर्दाश्त की हद पार हो चुकी है अब आर-पार की लड़ाई के साथ-साथ पूरे आतंकवाद का खात्मा भारत को। चाहिए भारत से जो टकराएगा वह चूर चूर हो जाएगा।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़