शाहजहांपुर – पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर मैं आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद यूपी के सभी जिले हाई अलर्ट पर हैं । हाई अलर्ट के चलते शाहजहांपुर में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन बस अड्डा और होटलों में गहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई संदिग्ध लोगों को भी चेक किया गया । पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जिले के सभी थानों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। दरअसल खुफिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय वायु सेना के पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद आतंकवादी संगठनों के स्लीपर सेल एक्टिव हो गए हैं । इसी के चलते पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने भारी पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। और लोगों की तलाशी ली । इसके साथ ही रोडवेज की बसों में गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। शहर के कई होटलों और उस में रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा की गई । पुलिस का कहना है कि शासन के आदेश पर ही जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है । इसी के चलते जिले के सभी थानों को भी हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं।
अंकित कुमार शर्मा