ग़ाज़ीपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर द्वारा तहसील संयोजक विकाश तिवारी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में पीजी कालेज चौराहे पर पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए पुतला फूंक सहीद हुए CRPF के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।
स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज इकाई अध्यक्ष आकाश राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद इस प्रकार के कायराना हरकत की निंदा करती है। विद्यार्थी परिषद सरकार से यह मांग करती है कि इस हमले में जवानों की बड़ी सहादत ब्यर्थ नही जाए तथा हमले के जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के समूचे नाश के लिए कड़ी कार्यवाही करें। हमने कभी ध्यान नहीं दिया कि ये पाकिस्तान इतना सब कुछ कर कैसे रहा है? कौन है जो भारत के अंदर बैठकर भारत को ही बर्बाद करने की कोशिश किए जा रहा है? हम कैसे जाने अनजाने उनकी सहायता कर रहे हैं जो हमारे सैनिकों पर गोली चला रहे हैं। यदि सही मायने में इन सब को रोकना है तो अब हमें खुद को बदलना होगा,जागना होगा,समझना होगा कि हमारा कौन सा कृत्य उनकी मदद कर रहा है?
इकाई मंत्री धनन्जय व सूरज सिंह ने कहा कि आतंकवाद देश के लिए नासूर है।यह घड़ी पूरे राष्ट्र के लिए बेहद पीड़ादायक है। सरकार को इस दिशा में शीघ्र निर्णायक कार्यवाही करने की आवश्यकता है जिससे शहीदों को न्याय मिल सके।साथ ही कुछ रानीतिक दलों द्वारा आतंकी घटना पर वोट बैंक के लालच में बयानबाजी निन्दाजनक है। सभी राजनैतिक दलों को इस घटना की गम्भीरता को समझते हुए इसको राजनीतिक तूल न देकर राष्ट्रीय मानष परिलक्षित करना चाहिए।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर