विशारतगंज, बरेली। जनपद के थाना विशारतगंज क्षेत्र मे पुलिस ने अलीगढ़ निवासी महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों से अफीम बरामद हुई। दोनों को जेल भेज दिया गया है। पकड़ी गई महिला चार माह पूर्व पंजाब में भी अफीम के साथ पकड़ी गई थी। वह हाल ही मे जमानत पर जेल से रिहा हुई थी। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अतरछेड़ी गांव को जाने वाले रास्ते पर रेलवे क्रॉसिंग के समीप से महिला सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली गई, जिनके कब्जे से आठ सौ ग्राम अफीम बरामद हुई। पकड़े गए तस्करों में आमिर पुत्र निसार निवासी गांव मझगवां थाना विशारतगंज एवं उजमा पत्नी इमरान निवासी मोहल्ला काजिपाड़ा अतरौली अलीगढ़ शामिल है। उजमा चार माह पूर्व मझगवां गांव के ही रहने वाले एक अन्य तस्कर के साथ पंजाब में पकड़ी गई थी। महिला अफीम पहुचाने का काम करती है। विशारतगंज थाने का गांव मझगवां मादक पदार्थ तस्करी के मामले मे पिछले कई वर्षों से सुर्खियों मे है। इस गांव से देश के कई राज्यों में मादक पदार्थ तस्करी की जाती है। दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड आदि प्रदेश की जेलों में यहां के कई लोग तस्करी में बंद है। बताया जा रहा है कि यहां होकर गुजरने वाली दिल्ली, हिमाचल, पंजाब रूट की निजी बसों से तस्करी होती है।।
बरेली से कपिल यादव