आठ घरों मे पकड़ी 27 किलोवाट की बिजली चोरी, मुकदमा दर्ज

बरेली। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने बुधवार को मार्निंग रेड की। कैंट के चनेहटा मे आठ घरों से 27 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। बिजली चोरी करने वालों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा को सूचना मिला कि चनहेटा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है। उन्होंने टीम का गठन करके चेकिंग के लिए भेजा। टीम ने बुधवार को मौके पर चनहेटा निवासी वकील के मकान पर अतिरिक्त केबल जोड़कर पांच किलोवाट की बिजली चोरी की जा रही थी। वहीं संजीव के मकान पर मीटर बाईपास करके पांच किलोवाट की बिजली चोरी की जा रही थी। इसी तरह बकरीदी के मकान पर मीटर बाईपास करके तीन किलोवाट, निसार अहमद के मकान पर अतिरिक्त केबल डालकर 3 किलोवाट, अफसर अली के मकान पर अतिरिक्त केबल जोड़कर तीन किलोवाट, फिरोज के मकान पर मीटर बाईपास करके तीन किलोवजाट, अहमद के मकान पर 2 किलोवाट, अब्दुल मियां के मकान पर दो किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। अभियान के दौरान आठ घरों से 27 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। अभियान में प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, अवर अभियंता सुजीत कुमार, कांस्टेबल उत्तरा कुमारी, अमित, विपिन कुमार, अर्जुन सिंह मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *