आठ अवैध कॉलोनियों पर चला बीडीए का बुलडोजर, कॉलोनियों को किया ध्वस्त

बरेली। बीडीए ने गुरुवार को तीसरे दिन भी अभियान चलाकर बिना नक्शा स्वीकृति कराए सुभाषनगर थाना व थाना कैंट क्षेत्र मे आठ अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इन जगहों पर अवैध कालोनियां बसाने का काम कुछ लोग कर रहे थे। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि गुरुवार को प्रवर्तन टीम ने संजीव पटेल थाना कैंट क्षेत्र मे लगभग 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल मे बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सीसी सड़क का निर्माण कर प्लाटिंग कर अवैध कालोनी का निर्माण व विकास कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह कैंट थाना क्षेत्र में ओमप्रकाश, लक्ष्मी नारायण लगभग 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल, देवानंद, वीरेंद्र पाल आदि द्वारा लगभग 12 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल, वीरेंद्र पाल आदि ने लगभग 4 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल और जुए की पुलिया के पास लगभग 4000 वर्गमीटर, लक्ष्मी नारायण ने भी 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल और इन्हीं द्वारा थाना सुभाषनगर मे लगभग 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल, हरीशंकर आदि द्वारा थाना सुभाषनगर में लगभग 7000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, प्लाटिंग, बिजली का पोल आदि लगा कर अवैध कालोनी में लोगों को प्लाट बचने की तैयारी थी। इससे पहले बीडीए की टीम ने अवैध कालोनियों के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *