*जनपद के सभी सीएचसी और जिला महिला-पुरुष अस्पताल में लगेगी वैक्सीन
*दोनों डोज लगे छह माह पूरा करने वालों को नि:शुल्क लगेगी बूस्टर डोज
*स्वास्थ्य विभाग ने समस्त तैयारियां की, पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता
हमीरपुर- कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बूस्टर डोज (प्रिकॉशन) लगाने की मुहिम को 15 जुलाई से रफ्तार मिलेगी। केंद्र सरकार के18 प्लस आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों को नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाए जाने के ऐलान के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर कमर कस ली है। कल शुक्रवार को जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला महिला-पुरुष अस्पतालों में 18 प्लस आयुवर्ग के ऐसे लाभार्थी जिन्हें दोनों डोज लगे हुए छह माह का वक्त गुजर चुका है, उन्हें बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन भी उपलब्ध है।
अभी तक 60 साल से ऊपर आयुवर्ग के लाभार्थियों को ही नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाई जा रही थी। जबकि 18 से 59 साल के लाभार्थियों को निजी अस्पतालों में तयशुदा शुल्क अदा करके बूस्टर डोज लगवाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन जनपद के किसी भी निजी अस्पताल ने वैक्सीन खरीदने का रिस्क नहीं लिया। नतीजा यह निकला कि जनपद में 18 से 59 साल के लाभार्थियों में से महज दो लोगों ने ही अब तक बूस्टर डोज लगवाई थी। केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम को लेकर अब बूस्टर डोज नि:शुल्क कर दी है, जिसका शुभारंभ कल 15 जुलाई से होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके रावत ने बताया कि कल सभी सीएचसी और जिला महिला-पुरुष अस्पताल में ऐसे 18 प्लस आयुवर्ग के ऐसे लाभार्थी जिन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे हुए छह माह का वक्त गुजर चुका है, उन्हें बगैर किसी शुल्क के कोरोना की बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इसके लिए समस्त तैयारियां कर ली गई हैं। उक्त व्यवस्था अगले 75 दिनों तक प्रभावी रहेगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.महेशचंद्रा ने बताया कि बूस्टर डोज के लिए कोविशील्ड के 9260 और कोवैक्सीन के 21578 डोज उपलब्ध हैं। इसके अलावा 12 से 14 साल के बच्चों को लगाई जाने वाली कार्वोवैक्स वैक्सीन के 12040 डोज उपलब्ध हैं।
अब तक लगी बूस्टर डोज की स्थिति
हेल्थ केयर वर्कर्स- 3812
फ्रंट लाइन वर्कर्स- 8023
60 प्लस- 3973
18 प्लस- 01
45 प्लस – 01
कोरोना वैक्सिनेशन पर नजर
0 18 से 45 साल की 539360 आबादी में से अब त 442191 दोनों डोज लग चुकी है।
0 45 से 60 वर्ष की 156499 आबादी में से 186180 को दोनों डोज लग चुकी है।
0 60 प्लस आयुवर्ग की लक्षित 101412 आबादी में से 114269 को दोनों डोज लग चुकी है।