बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर से मेहतरपुर करोड़ संपर्क मार्ग के जर्जर होने के बाद भी निर्माण कार्य न होने से परेशान किसानों ने गुरुवार को डीएम से गुहार लगाई। डीएम के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी शुक्रवार से निर्माण कार्य शुरू करेगा। खनन की गाड़ियों की अत्यधिक आवाजाही से निर्माण रुका हुआ था। चार किलोमीटर लंबे मेहतरपुर करोड़ संपर्क मार्ग के लिए दिसंबर मे 50 लाख रुपये की पहली किस्त जारी हुई थी। लोक निर्माण विभाग यहां कार्य शुरू करने की तैयारी मे था मगर निरीक्षण मे पता चला कि सड़क पर खनन के वाहनों की संख्या काफी अधिक है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट के लिए भी यहां से मिट्टी जा रही है। इस कारण काम शुरू नही हो पाया। शुक्रवार को क्षेत्र के किसान डीएम से मिले। किसानों ने कहा कि बजट मिलने के बाद भी सड़क नहीं बनाई जा रही है। खनन की गाड़ियों लगातार दौड़ रही हैं। नौ जनवरी को गांव सहजनपुर में एक अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से एक महिला और उसकी पांच वर्षीय बेटी की मौत भी हो गई। डीएम ने एक्सईएन भगत सिंह को तत्काल कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। एक्सईएन ने खनन मे लगी कंपनी के साइट इंजीनियर को फोन कर डंपरों की आवाजाही रोकने को कहा है। शुक्रवार से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव
