पीलीभीत – पीलीभीत मे आज खुला है भारतीय जन आैषधि केंन्द्र जिलेवासियाे के लिए यह एक बहुत महत्वपूर्ण खबर है । अव पीलीभीत शहर मे काेई भी आर्थिक रुप से कमजाेर गरीब व गंभीर रुप से परेशान मरीज दवा के अभाव ने दम नही ताेडेगा जिसके लिए जन आैषधि केंन्द्र अस्पताल परिषद मे खुला है जिलाधिकारी श्री डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा द्वारा आज जिला चिकित्सालय पीलीभीत में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया गया भारत सरकार द्वारा स्थापित इस औषधि केंद्र से जनता को कम दर पर औषधियां उपलब्ध कराई जाएंगी इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने जिला चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल में अधिक से अधिक मरीजों को जन औषधि केंद्र में उपस्थित दवाइयों को लिखा जाए जिससे अधिक से अधिक गरीब जनता लाभान्वित हो सके इस औषधि केंद्र से 62 प्रकार की दवाइयां मरीजों को उपलब्ध कराई जा सकेंगे जो बाजार की मूल्यों से बहुत ही कम दर पर प्राप्त हो सकेगी औषधि केंद्र पर प्राप्त सभी दवाएं जेनरिक दवाई होंगी इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीमा अग्रवाल सीएमएस डॉ अनीता व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
-ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत