बरेली। महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के बारे मे अमर्यादित और अशोभनीय भाषा का व्हाट्सएप ग्रुप पर इस्तेमाल करने के आरोप मे थाना प्रेमनगर मे आजाद हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर पर एक और मुकदमा पंजीकृत हुआ है। इससे पहले अमित राठौर पर बारादरी मे अधिवक्ता के घर पर फायरिंग करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। वही एक अन्य मामले मे पुलिसकर्मी द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप मे गाली गलौज लिखने तथा अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। आजाद हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर द्वारा उनके व्हाट्सएप ग्रुप आजाद हिंदू सेना पर महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को लेकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने तथा हिंदू मुस्लिम भाईचारे में खलल डालने का प्रयास किया गया जिसको लेकर थाना प्रेमनगर मे वादी बिलाल की ओर से अमित राठौर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। आपको बता दे कि अमित राठौर पर कुछ दिनों पहले थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में एक अधिवक्ता के घर पर फायरिंग करने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज हो चुका है। जिसमें अमित राठौर नामित आरोपी है।।
बरेली से कपिल यादव