लखीमपुर खीरी।भारत स्वाभिमान पार्टी जिला लखीमपुर खीरी में विधानसभा स्तर पर हुतात्मा, स्वदेशी के प्रवर्तक अमर बलिदानी भाई श्री राजीव दीक्षित जी की जयंती और पुण्यतिथि मनाई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। भारत स्वाभिमान पार्टी के लखीमपुर विधानसभा अध्यक्ष तथा 142 लखीमपुर खीरी से पुर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री नवल किशोर वर्मा ने कहा कि राजीव दीक्षित जी का सहज व मृदुल स्वभाव एवं बेदाग छवि वाला व्यक्तित्व हम सभी कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरित करता रहेगा, उनको स्मरण कर उन्हीं की पंक्तियों को दोहराते हुए कहा कि हमें भारत को भारतीयता के आधार पर फिर से खड़ा करना होगा, और ये जो राजनीतिक दलों ने लूट मची रखी है इस लूट को बंद कराना होगा अगर ये पार्टी देश का विकास चाहती है तो इन्हें लाखों में पेंशन भत्ता क्यों है बल्कि एक नहीं तीन तीन पेंशन दी जा रही है पूर्व सांसद विधायक मंत्री को और लाखों में सैलरी है फिर सरकारी सुविधाएं मुफ्त की मुहैया है जिसको हम लोग ही वहन कर रहे हैं टैक्स जी एस टी के रूप में मंहगाई का मुख्य कारण तो ये लूट ही है तो इससे भी हमें आजादी मिलनी चाहिए यह देश पुरी तरह से स्वतंत्र होना चाहिए, यहां सशक्त लोकतंत्र के साथ आर्थिक क्रांति भी चाहिए, इससे सभी को प्रेरणा लेते हुए भारत प्रथम के भाव के साथ कार्य करना चाहिए। पुर्व लखीमपुर विधानसभा प्रत्याशी ने कहा कि राजीव दीक्षित जी ने भारत स्वाभिमान पार्टी की नींव रख भारत को न केवल राजनीतिक मजबूती देना चाहा बल्की आर्थिक और सामाजिक तौर पर मजबूती देने में एक अहम भूमिका निभाई और करोड़ों कार्यकर्ताओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया, उनके नेतृत्व ने ही पुरे देश में पुनः स्वदेशी जागरण अभियान को धार दी और विदेशी कंपनियों के छक्के छुड़ा दिए साथ ही मजबूत स्वदेशी भारत की नींव रखी। पुर्व विधानसभा प्रत्याशी ने उन कठिनाईयों का भी उल्लेख किया जो भाई राजीव दीक्षित जी ने अपने समय में सहन की और आज उन्हीं के कारण भारत स्वाभिमान पार्टी धरातल पर है, पतंजलि जैसी कंपनी विश्वव्यापी हो गई, इस मौके पर भारत स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री अमिताभ आजाद जी की बातों को दोहराते हुए कहा की राजीव दीक्षित भारत की आत्मा में बसते हैं, जब जब क्रांति होगी तब तब राजीव दीक्षित के विचार शंखनाद करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने आगे दीक्षित जी को याद करते हुए कहा कि “तेरा विराट यह रूप, शब्द अम्बर में नहीं समाता है, कितना कुछ भी कहूं ,किन्तु शेष बहुत रह जाता है” भारत रत्न श्रद्धेय राजीव दीक्षित जी देशभक्ति, स्वदेशी व भारतीय संस्कृति की प्रखर आवाज थे। चूंकि राजीव दीक्षित जी को मानने वाले अन्य पार्टी संगठनों के लोग भी उपस्थित थे जिसमें आरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष होम्योपैथी चिकित्सक डॉ अश्वनी गुप्ता, स्वदेशी जागरण मंच से रामू जी ने भी राजीव दीक्षित जी को याद करते हुए बताया कि स्वदेशी नितियों पर बल दिया जाए तो देश को पुनः सोने की चिड़िया बनाया जा सकता है डॉ अश्वनी जी ने कहा कि राष्ट्र मार्गदर्शक और जननायक थे राजीव दीक्षित कार्यक्रम के अंत में अमर बलिदानी भारत रत्न स्वदेशी के प्रणेता भाई राजीव दीक्षित जी की पुण्यतिथि पर लखीमपुरी खीरी विधानसभा अध्यक्ष भाई श्री नवल किशोर वर्मा जी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गई। तथा कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने राजीव दीक्षित जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान पार्टी के लखीमपुर जिला के समस्त पदाधिकारी सहित अन्य पार्टी व संगठनों के पदाधिकारी लोग जो राजीव दीक्षित जी को मानने वाले डॉ अश्वनी गुप्ता, नवल किशोर वर्मा, मोहित वर्मा, स्वदेशी जागरण मंच के रामू जी प्रमोद वर्मा, सतीश कुमार वर्मा, अभिषेक वर्मा, प्रताप नारायण, दीपू सहित राजीव दीक्षित प्रेमी बच्चे भी मौजूद रहे।
अंतिम विकल्प न्यूज ब्यूरो चीफ/अनुराग पटेल