नकुड़/ सहारनपुर- प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार मोदी सरकार ने किसानों की पीड़ा को समझा है ,किसान हित मे अनेक योजनाएं चलाकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है
चोधरी भूपेंद्र सिंह गंगोह रोड स्थित एक बैंकट हाल में के किसान मोर्चा के बैनर तले आयोजित किसान सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे उन्होंने मोदी योगी सरकार को किसानों के हित की सरकार बताते हुए कहा कि सरकार के गठन के तुरंत बाद डार्क ज़ोन खत्म कर किसानों को ट्यूबवेल के कनेक्शन देना बजट में की गई घोषणा के मुताबिक 20 दिनों में ही किसानों के खाते में सम्मान निधि के रूप में पहली किश्त के रूप में दो हजार रुपये डालना आदि किसान हित मे कार्य किये गए है
पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि आज तमाम घोटाले बाज पार्टियां मोदी से घबराकर सिर्फ एक ही राग अलाप रही है कि मोदी हटाओ उनके पास विकास का कोई विजन नही है उन्होंने मोदी योगी सरकार को किसान के साथ साथ हर वर्ग की हितेषी बताते हुए कहा कि किसान के नाम पर राजनीति करने वालो ने आज तक किसानों को सिर्फ ठगने का काम किया है जबकि भाजपा सरकार ने उनकी मूल सुविधाओ का ध्यान रख अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़कर धनराशि सीधे उनके खाते में भेजने का काम किया है
कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष भाजपा बिजेन्द्र राठी. जाट,जिला सहकारी बैंक के चेयरमैंन राजपाल जुड़्डा वरिष्ठ नेता अभय चौधरी शामली के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुंडीर पवन सिंह राठौर विजेंद्र चोधरी योगेंद्र राणा शिवांगी शर्मा आदि ने भी संबोधित किया इस मौके पर देहात मंडल अध्यक्ष ऋषिपाल चोधरी शिव कुमार गुप्ता ,डीके चोधरी सुरेश जिन्दल विनोद चोधरी राजकुमार सत्यपाल राणा राजेश त्यागी राधेश्याम शर्मा मनीष चोधरी रविकिरण गांधी सौरव धनगर डॉ विनोद गुप्ता राकेश वर्मा नवीन चौधरी अजय सिरोही सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर