बिहार: वैशाली (हजीपुर) जिला अंतर्गत राजापाकर प्रखंड के, पचई महेश गांव में ज्योति राव फूले परिषद के बैनर तले , माली मालाकार समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री श्यामकिशोर भगत ने की जबकि संचालन दिलीप कुमार भगत ने किया। बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती एवं एकता पर बल दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश महासचिव अजय कुमार मालाकार ने कहा कि आज भी हमारा माली समाज हाशिए पर है, इस समाज से कोई भी व्यक्ति आज तक विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा या राज्य सभा नहीं हो सका जिसके कारण या माली समाज ठगा सा महसूस कर रहा। अब किसी के द्वारा उपेक्षा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए जो भी आंदोलन करना होगा आगे चलता रहेगा।अपने विचार प्रकट करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष चंदेश्वर भगत ने कहा कि हम सभी अपने सारे मतभेदों को भुलाकर एकजुटता का परिचय देते हुए संगठन को मजबूत बनाकर सरकार के समक्ष चट्टानी एकता का परिचय दें, साथ ही साथ माली समाज में पिछड़े लोगों के बीच शिक्षा का अलख जगाकर सभी को शिक्षित कर संगठित करने का निर्णय लिया। अंत में सभी माली समाज के लोगों ने निर्णय लिया कि 28 नवंबर को महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में विचार प्रकट करने में जिला संगठन मंत्री चुल्हाई भगत, दीपनारायन भगत, प्रशान्त कुमार, राजकुमार भगत, रामदयाल भगत, विजय भगत, विश्वनाथ भगत, संजय भगत, मोहन भगत, सुनील भगत, सुजीत भगत, मुकेश भगत, अजय कुमार मालाकार, पंकज भगत, मुन्ना भगत, विगन भगत,
डॉ0 गौतम भगत, चंदेश्वर भगत, रविंद्र मालाकार, शंकर भगत अनेक माली मालाकार समाज के लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट: नसीम रब्बानी, पटना- बिहार