आज़म खां के समधी पर अपनी ही बहु के यौन शोषण का अमर सिंह ने लगाया आरोप

मैनपुरी-आज पूर्व सपा नेता व सांसद अमर सिंह आजम खां एफआईआर यात्रा के दौरान मैनपुरीं पहुंचे जहाँ एक पत्रकार वार्ता के दौरान आजम खां के समधी पर अपनी ही बहु के यौन शोषण का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार उन्होंने me to के सवाल पर कहा कि यह पौराणिक काल से चला आ रहा है। इसका पहला शिकार विश्वामित्र बने थे, जब इंद्र को इनकी तपस्या से तकलीफ हुई थी तब उन्होंने मेनका भेजी थी, उसके बाद शकुंतला पैदा हुई थी उसने इसका शिकार दुष्यन्त को बनाया था। me to जब से श्रष्टि बनी है तभी से चल रहा है।
sc-st-act को लेकर कहा संसोधन हुया है।गलत हुया है।जब सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी कर दी तो इसमें परिवर्तन की कोई जरूरत नही थी।इस गलती को मैं गलती को खुले आप मजबूती के साथ स्वीकार करता हूँ।
में यह भी बताना चाह रहा हूँ कि योगी – मोदी राज में इसका दुरुपयोग नही हो सकता लेकिन बहन और बबुआ आ गए तो तड़ तड़ करके सर पर लाठी पड़ेगी। इसलिए नाराज होने का अधिकार तो है पर नाराज होकर नोटा और सोटा लगाने शुरू किए तो बहन ओर बबुआ आएंगे तो उनका सोटा होगा आपका कपाल।
इस दौरान सेक्युलर मोर्चा पर चुटकी लेते हुए कहा।शिवपाल हमारे मित्र थे है और रहेंगे उनकी अपनी एक राजनीति है उनकी राजनीति पर कोई टीप टिप्पणी कर के मैं अपने भूत पूर्व भतीजे को यह अवसर नही देना चाहता कि अंकल ने तिल्ली लगा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *