वाराणसी- लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को शाम को मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे एक युवक को बड़ागांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सादे ड्रेस में पुलिस होने के चलते वहां मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों का विरोध किया लेकिन जब उनको जानकारी हुई तो दूर हट गए। ज्ञात हो कि आजमगढ़ जनपद का निवासी रेहान नामक एक युवक अपने पिता इसरार अहमद के साथ शनिवार को शाम में वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट से वह स्पाइसजेट की विमान 427 एयरलाइंस शाम 3:10 बजे विमान से मुंबई जाने वाला था। वह एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में स्थित चेकिंग काउंटर पर था पहले से मौजूद आजमगढ़ पुलिस अंदर बैठी रही उनके द्वारा बड़ागांव पुलिस को सूचना दी पुलिस एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उसको अंदर से पकड़ कर और टर्मिनल भवन के बाहर लेकर आयी। बाहर निकलते ही युवक हंगामा करने लगा और पुलिसकर्मियों के साथ जाने से इंकार कर दिया और एक वाहन के सामने लेट गया। इस दौरान वहां काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। उसके बाद पुलिस उसे पकड़कर बड़ागांव थाने ले गयी। सूत्रों की माने तो रेहान आजमगढ़ में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिये आज मुंबई भागने की फिराक में था।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय